Uttarnari header

uttarnari

कच्ची शराब के साथ 2 महिला गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा व सीओ ऑपरेशन सुमित पाण्डे के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनाँक- 02.08.2022 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नई बस्ती डीडीहाट क्षेत्र में चैकिंग के दौरान दो महिलाऐं क्रमशः (1) रेखा देवी पत्नी विनोद दरियाल निवासी नई बस्ती डीडीहाट (2) रशिला देवी पत्नी किशन राम निवासी पोस्ट आफिस वार्ड नई बस्ती डीडीहाट पिथौरागढ़ को 10-10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों महिलाओं के विरुद्ध थाना गंगोलीहाट में अलग-अलग मुकदमों में धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : वेब सीरीज की अभिनेत्री ने दिखाई पहाड़ी लोक संस्कृति की झलक

Comments