उत्तर नारी डेस्क
.jpg)
दरअसल नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज़ मसाबा-मसाबा का दूसरा सीजन रिलीज़ हुआ है। सीरीज़ की कहानी जानी-मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा गुप्ता की अपनी ज़िंदगी की प्रमुख घटनाओं पर आधारित है। वहीं, इस सीरीज़ का एक दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे उत्तराखण्ड के लोग खूब पसंद कर रहे हैं। क्योंकि वायरल दृश्य में नीना गुप्ता एक रेड ड्रेस में पहाड़ का गुलबंद और पौंछी पहनी नज़र आ रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने नीना गुप्ता की भी तारीफ की है क्योंकि वह उत्तराखण्ड के परिधानों को फिल्मों के माध्यम से प्रमोट कर रही हैं। गौरतलब है कि गुलबंद और पौजी उत्तराखण्ड में महिलाओं द्वारा शुभ कार्यों में पहना जाता है।
यह भी पढ़ें - पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आया सैनिक, मौत