उत्तर नारी डेस्क
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने आज सचिवालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के अभियान की शुरूआत की। अभियान की शुरूआत वोटर हेल्प लाइन ऐप के माध्यम से सचिवालय कार्मिकों के वोटर आईडी को आधार से जोड़कर किया गया। इस दौरान सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास ने डेमो वीडियो द्वारा लिंक करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वोटर आईडी और आधार को वोटर हेल्प लाइन ऐप के माध्यम से सरल प्रक्रिया से लिंक किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- घर के आंगन में दिखा दुर्लभ प्रजाति का White Lipped Pit Viper, आप भी देखें