उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर रक्षाबन्धन के दिन प्रदेश में उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में प्रदेश की महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जायेगी। इस संबंध में सचिव अरविन्द सिंह ह्याँकी द्वारा आदेश जारी किये गये हैं।
बता दें कि 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। ऐसे में रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की महिलाएं उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों में प्रदेश के अंदर कहीं भी नि:शुल्क यात्रा कर सकती हैं लेकिन यदि कोई महिला उत्तराखण्ड रोडवेज की बस से प्रदेश के बाहर सफर करती है तो उसे किराया देना होगा. यह सुविधा सिर्फ उत्तराखण्ड की सीमा में ही लागू है।
यह भी पढ़ें- कोटद्वार : दुर्घटनाग्रस्त वाहन से गहरी खाई में गिरे घायलों को रेस्कयू कर सकुशल निकाला