उत्तर नारी डेस्क
महत्वपूर्ण घोषणाएं -
1.कण्वाश्रम में चक्रवर्ती सम्राट भरत जी की प्रतिमा (स्वमेव मृगेंद्रता) व कण्वाश्रम का सौन्दर्यकरण।
2. कोटद्वार विधान सभा में प्रवेश द्वार का निर्माण
3.अर्द्ध सैनिक बलों के लिए कैन्टीन परिसर का निर्माण
4.शहीद स्थल का निर्माण।
5 .वन विभाग द्वारा मिनी जू का निर्माण
6.सड़को का विवरण मरम्मत एवं डामरीकरण हेतु:
*चिल्लखाल सिगड्डी कोटद्वार पाखरो मोटर मार्ग
*कलालघाटी-मवाकोट मार्ग पर पुल
* कोटद्वार-कालगढ़ मोटर मार्ग के समीप कोल्हूचौड नदी पर पुल
* लालपानी- सनेह मोटर मार्ग पर पुलिया निर्माण
* तेली स्रोत नाले पर स्पान बाक्स कनवर्ट निर्माण
7.कोटद्वार विधान सभा के आन्तरिक रोड के सुधारीकरण के लिए 10 करोड़ रूपये।
8 नलकूप :
* कोटद्वार क्षेत्र में बॉयी खो नहर के पुनरोद्धार की योजना।
* कोटद्वार क्षेत्र में सिगड्डी नहर की मरम्मत कार्य की योजना।
* कोटद्वार क्षेत्र में मालन नदी पर बने बॉयी मालन नहर के साईफन एवं सिल्ट ईजेक्टर की बाढ़ से सुरक्षा कार्य की योजना।
9.कोटद्वार विधान सभा में प्रमुख चौराहों पर हाईमास्ट लाइट की स्वीकृति
10. कालागढ़ क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित का कार्य
11. कालागढ़ राम गंगा नदी के पावन तट पर मुक्तिधाम एवं स्थान घाट का निर्माण
12. कोटद्वार विधानसभा में सुरक्षा हेतु सी०सी०टी०वी० कैमरो की आवश्यकता । 13. कोटद्वार- पौडी राष्ट्रीय राजमार्ग को चार धाम यात्रा मार्ग मे सम्मिलित करने हेतु।
14. चारधाम यात्रा के लिए हैली सेवा की सुविधा
15. कोटद्वार विधान सभा के लिए इन्डोर स्टेडियम
16. कालागढ में चिकित्सा सुविधा हेतु एम्बुलैन्स
17. सिडकुल का विस्तारीकरण
18. गंवई स्रोत में GMOU बस अड्डा के लिए वन विभाग द्वारा जमीन हस्तान्तरण हेतु स्वीकृति।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि UKSSSC की भर्ती में हुए पेपर लीक के मामले में 18 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी तथा इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जायेगा। साथ ही कहा की परीक्षार्थियों का कोई अहित नहीं होने दिया जायेगा। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत पौड़ी शांति देवी, विधायक दिलीप महंत, राजकुमार पोरी, रेनु बिष्ट सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : CM धामी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, हुए गिरफ्तार