उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी पहुँचकर सियाचिन में शहीद लांसनायक चन्द्रशेखर हरबोला जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि शहीद चन्द्रशेखर जी के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। साथ ही चन्द्रशेखर जी की स्मृतियों को सैन्यधाम में स्थापित किया जाएगा। उनके नाम पर स्कूल, सड़क और स्मारक की की मांग के सवाल पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा परिवार की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनकी मांगो पर जरुर विचार किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
बता दें आज सेना के जवान लांस नायक चंद्रशेखर हरबोला का पार्थिव शरीर हल्द्वानी के आर्मी हेलीपैड पर पहुंचा। जहां से पार्थिव शरीर को उनके आवास पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। इस दौरान स्थानीय लोगों से लेकर वीआईपी लोगों ने शहीद को याद करते हुए उन्हें नमन किया। सीएम धामी भी शहीद के दर्शनों के लिए उनके घर पहुंचे और लांस नायक चंद्रशेखर हरबोला के परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, गणेश जोशी और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी सीएम के साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- कोटद्वार : CM धामी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, हुए गिरफ्तार

.jpg)