Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने ऋषिकेश AIIMS में आयोजित बैठक में किया प्रतिभाग

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश AIIMS में आयोजित बैठक में प्रतिभाग कर एम्स द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा पीड़ित लोगों को सही समय पर इलाज मिल सके इसके लिए राज्य सरकार व एम्स ऋषिकेश में आपसी समन्वय होना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स द्वारा राज्य के विभिन्न जगहों पर डॉक्टरों द्वारा कैंप लगाए जाएं, जिससे गांव में ही मरीजों को इलाज मिल सके। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि AIIMS में हेली सर्विस द्वारा भी पहाड़ों से गंभीर मरीजों को इलाज हेतु लाया जाता है।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाई, मेडिकल सुपरिटेंडेंट संजीव मित्तल, प्रो. जया चतुर्वेदी, प्रो. मनोज गुप्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कोटद्वार की डॉ शोभा रावत ने विश्व पटल पर बढ़ाया भारत का मान

Comments