उत्तर नारी डेस्क
अग्निवीर भर्ती में भी दिखा बारिश का असर
अग्निपथ योजना के तहत चल रही कोटद्वार में भर्ती रैली प्रक्रिया पर भी बारिश ने थोड़ा ब्रेक लगाया है। शुक्रवार शाम से लगातार चल रही बारिश के कारण सेना ने बारिश रुकने तक भर्ती प्रक्रिया रोक दी थी। हालंकि टीमों को निर्देशित किया गया था कि बारिश रुकने के उपरांत भर्ती रैली प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व उन्हें मैदान पर वापस बुला दिया जाएगा।
बता दें कोटद्वार में गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के कौड़िया स्थित विक्टोरिया क्रास विजेता गब्बर सिंह कैंप में शुक्रवार से अग्निवीर भर्ती रैली प्रक्रिया शुरू हों गयी है। रैली के प्रथम दिवस पर जनपद चमोली के युवाओं ने दमखम दिखाया। वहीं आज शनिवार को जनपद चमोली की नंदप्रयाग, थराली, गैरसैण, जिलासू तहसीलों के साथ ही उत्तरकाशी जिले की डुंडा, राजगढी वह चिन्यालीसौड़ तहसीलों के युवाओं ने भर्ती रैली में प्रतिभाग करना है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : NH-58 बाधित, पहाड़ दरकने से गिरीं बड़ी-बड़ी चट्टानें