Uttarnari header

uttarnari

डॉ गणेश उपाध्याय द्वारा दीपिसा ढिढोला को हाई स्कूल में 81% अंक प्राप्त करने पर प्रतीक चिन्ह देकर समानित किया

zउत्तर नारी डेस्क 

देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में 15 अगस्त को कन्या हाई स्कूल में भी बड़ी धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि डॉ गणेश उपाध्याय द्वारा दीपिसा ढिढोला  को हाई स्कूल में 81% अंक प्राप्त करने पर स्कूल द्वारा एक प्रतीक चिन्ह दिया गया। डॉ उपाध्याय ने कहा कि जब से कन्या हाई स्कूल बना है इस स्कूल का रिजल्ट हमेशा 90% से 100% के बीच रहा है।  शांतिपुरी  आस  पास की जनता भी चाहती है कि यथाशीघ्र यह राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बने। इस परिपेक्ष में शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से बात की जाएगी।

प्रधानाचार्य सुनीला जोशी जोशी ने अपने स्कूल की साल भर की लेखा जोखा प्रस्तुत किया। अभिभावक संघ अध्यक्ष लक्ष्मी दत्त नैनवाल सहित लीला टेउपा, बृजेश गुप्ता, हेमा भंडारी ,पुजा ठुकराल प्रेमा बोहरा, श्वेता रावत, ज्योति तिवारी, प्रियंका तिवारी सहित सैकड़ों छात्राओं सहित अभी वाहक जन उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पहलगाम में ITBP की बस खाई में गिरी, पिथौरागढ़ का जवान शहीद


Comments