उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, आज सुबह एक डंपर गहरी खाई में जा गिरा है। जानकारी अनुसार नरेंद्रनगर पोखरी-पेंदार्स मार्ग पर मणगांव के समीप एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। वहीं डंपर UK 07 CC-0502 के गिरने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस-प्रशासन को दी गयी। बताया जा रहा है कि हादसे में अशोक कुमार (52) पुत्र नामालूम ,निवासी-गाजीपुर यूपी की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें- नींद की झपकी आने से ट्रक ड्राइवर ने खोया नियंत्रण, बीच सड़क पर पलटा ट्रक