Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : बैंकों में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

उत्तर नारी डेस्क 

बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है। वो उम्मीदवार जो बैंकों में काम करने के लिए इच्छुक हैं उनके लिए बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने 6432 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। अभ्यर्थी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त तय की गई है।

रिक्तियां व आरक्षण

अन्य पिछड़ा वर्ग - 1741 पद

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 616 पद

अनुसूचित जाति वर्ग - 996 पद 

अनुसूचित जनजाति वर्ग - 483 पद 


शैक्षिक योग्यता

पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। 


आयु सीमा 

आवेदक की उम्र 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 02 अगस्त 1992 से पहले और 01 अगस्त 2002 के बाद न हुआ हो। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष और एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। 


महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रारंभिक डेट – 22 जुलाई 2022

ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट – 10 अगस्त 2022

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की टेंटेटिव डेट – 16 से 31 अगस्त 2022


इन बैंकों में होगी भर्ती

इस नोटिफिकेशन के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रॉबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।


आवेदन फीस

सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग - 850 रुपये 

एससी, एसटी और दिव्यांग - 175 रुपये 

फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वेलेट्स से किया जा सकता है। 


चयन- प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू

प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स में पास उम्मीदवारों को तीसरे चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : इस जेल में फूटा कोरोना बम, मचा हड़कंप


Comments