उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में एक बार फिर कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, अब ख़बर हरिद्वार के जिला कारागार से है। जहां 43 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मचा है। एहतियात के तौर पर इन सभी कैदियों को अलग बैरक में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनपर नजर बनाए हुए हैं।
हरिद्वारा जेल के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि 28 जुलाई को 'हेपेटाइटिस डे' के अवसर पर एक शिविर लगा था जिसमें कुछ बंदियों का हेपेटाइटिस के साथ-साथ आरटीपीसीआर टेस्ट भी हुआ था। आज हमें आरटीपीसीआर रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसके अनुसार कुछ बंदी पॉजीटिव पाए गए हैं, लेकिन वो जितने भी बंदी है उनमें पहले भी कोई लक्षण नहीं थे। आज भी उनमें लक्षण नहीं हैं। इनका आइसोलेशन पीरियड भी पूरा हो गया है, लेकिन फिर भी हम उन बंदियों को आइसोलेट कर रहे हैं और जो भी प्रोटोकॉल है उस हिसाब से उनका उपचार किया जाएगा।
वहीं, इस संबंध में हरिद्वार के सीएमओ खगेंद्र सिंह का कहना है कि जिला कारागार में 425 कैदियों का सैंपल लिया गया था। उसमें 43 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। एहतियात के तौर पर जिला कारागार को सैनिटाइज कर कैदियों को आइसोलेट किया गया है। इनका कहना है कि जिला कारागार में काफी वक्त से कैदियों के सैंपल नहीं लिए गए थे। राज्य सरकार द्वारा सैंपल लेने की कोई गाइडलाइन नहीं जारी की गई है। हमारे द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सैंपल लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम रोज इनका चेकअप करेगी।
बताते चलें कोरोना का प्रकोपउत्तराखण्ड में एक बार फिर से बढ़ रहा है मगर राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं जिस कारण कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ रही है। हरिद्वार जिला कारागार में इतनी बड़ी संख्या में मिले कोरोना पॉजिटिव के बाद देखना होगा सरकार और जिला प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाते हैं।
यह भी पढ़ें- पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आया सैनिक, मौत