Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : झाड़ियों में पड़ा मिला मासूम बच्ची का शव, फैली सनसनी

उत्तर नारी डेस्क

हरिद्वार में सिडकुल थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां झाड़ियों में एक दो साल की मासूम बच्‍ची का शव मिलने से हड़कंप मचा है। मिली जानकारी के अनुसार, हजारा गांव जाने वाले रास्ते पर बच्ची का शव मिला है। प्रथम दृष्टया बच्ची के गले पर धारदार हथियार से काटने का निशान मिला है। जिससे माना जा रहा है कि हत्या कर शव खेत में फेंका गया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक बच्ची की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं बच्ची का पिता फरार बताया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें - देवभूमि में मानवता शर्मसार, खोह नदी के किनारे मिला नवजात का शव

Comments