उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड में ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। घटना पौड़ी गढ़वाल के बढ़ापुर नगीना मार्ग की बताई जा रही है, जहां खोह नदी के किनारे नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। जिसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि नवजात को फेंकने से पहले उसकी हत्या की गई है।
पुलिस के अनुसार नवजात बच्ची थी, जिसको नगीना से बढ़ापुर आने वाले मार्ग पर पुल की बाईं तरफ सड़क से नीचे फेंका गया होगा। जिसके कारण नवजात का बायां हाथ भी टूटा हुआ था। वहीं उसकी नाक से खून भी निकला हुआ है, जिसका वजह से शायद उसकी मौत हुई होगी।
बताया जा रहा है कि नवजात की डिलीवरी के दौरान नाल पर लगी हुई क्लिप भी मौजूद है, जिससे प्रतीत होता है कि उक्त बच्ची की डिलीवरी किसी अस्पताल में हुई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - दो मिनट का मौन रखकर एएसआई (एम) भानूप्रकाश को दी गयी श्रद्धांजलि