Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : UKD ने करी UKSSSC भर्ती घोटाले की CBI जांच की मांग

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड क्रान्ति दल द्वारा राज्यपाल उत्तराखण्ड को SDM हरिद्वार के माध्यम से उत्तराखण्ड में UKSSSC द्वारा नियुक्तियों में हुई धांधलियों की सीबीआई जांच की मांग की गयी है। UKSSSC द्वारा नियुक्तियों में हुई धांधलियों में हुए भ्रष्टाचार व घोटालों के संदर्भ में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि जैसा कि आपको विदित है कि उत्तराखण्ड स्तर पर सरकारी नौकरियों हेतु चयन व नियुक्ति के लिये भ्रष्टाचार चरम पर है। हाल ही में उत्तराखण्ड राज्य सेवा चयन आयोग द्वारा नियुक्तियों में धांधलीयों का प्रकरण उजागर हुआ है जिसकी जांच एस.आई.टी (विशेष जांच दल) द्वारा करी जा रही है जिससे कर्मचारियों व कुछ विशेष राजनितिक दलो की संलिप्तता का होना उभर कर आई है, जिससे उत्तराखण्ड राज्य के शासन व प्रशासन को शर्मसार होना पड रहा है तथा उत्तराखण्ड राज्य की छवि धूमिल और दागदार होती है।

वर्तमान में जो राज्य की सरकारी एजेंसी एस.आई.टी (विशेष जांच दल) जांच कर रही है उस पर उत्तराखण्ड की जनता को विश्वास नहीं रहा है क्योंकि अनेक बिचौलिये के बच जाने की आशंका है।

इसलिए महामहीम महोदय, उत्तराखण्ड क्रांति दल, उत्तराखण्ड प्रहरी राजनैतिक दल होने के नाते आपसे सादर निवेदन करता है कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा नियुक्तियों में धांधलीयों के प्रकरण की जांच एस.आई.टी (विशेष जांच दल) रही है को केंद्रीय अंवेषण ब्यूरो (सीबीआई) से स्वाधिकार का प्रयोग करके जांच करवाने की कृपा करें ताकि उत्तराखण्ड राज्य सेवा चयन व नियुक्तियों में हुए भृष्टाचार में लिप्तों को सजा मिल सके और ऐसा उदाहरण प्रस्तुत हो कि भविष्य में इस प्रकार से कोई भी भृष्टाचार करने धृष्टता करने की हिम्मत नहीं करे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : बॉबी कटारिया को लगा डर, देहरादून में कर सकता है आत्मसमर्पण

Comments