Uttarnari header

uttarnari

इन तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना, यलो अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में मौसम विभाग के अनुसार आज हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। जहां नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत, उधमसिंहनगर में अधिकांश जगह पर हल्की से मध्यम हो सकती है। तीन अगस्त को नैनीताल, बागेश्वर में कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट है। चार व पांच को भी राज्य में कहीं कहीं तीव्र बारिश हो सकती है।  जबकि 4 व 5 अगस्त को कोई अलर्ट नहीं है।

यह भी पढ़ें- गहरी खाई में गिरा डंपर, वाहन चालक की दर्दनाक मौत

Comments