उत्तर नारी डेस्क
तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं, अब हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र से एक तीन तलाक का मामले सामने आया है, जहां क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि उसका निकाह जफर अली के साथ दो साल पहले हुआ था। शादी के बाद से पति ने मारपीट के साथ मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया, यहां तक की कुछ दिन पहले चाकू से भी उस पर हमला बोल दिया था। जिसके बाद उसके पति ने अब उसके बहनोई और बहन के सामने ही उसको तीन तलाक दे दिया। जिस पर पीड़िता ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : गलती से किसी दूसरे के खाते में पैसा हुआ ट्रांसफर, साइबर सेल ने सही व्यक्ति के खाते में लौटाई रकम