Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : गलती से किसी दूसरे के खाते में पैसा हुआ ट्रांसफर, साइबर सेल ने सही व्यक्ति के खाते में लौटाई रकम

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 07.07.2022 को आवेदक दिव्यम बिष्ट, निवासी शिब्बूनगर कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि उनके द्वारा दिनांक- 07.07.2022 को अपने मित्र को रू0 19,50,000/- की धनराशि NEFT/ RTGS के माध्यम से ट्रांसफर किये गये थे जो गलतीवश किसी अन्य अज्ञात व्यक्ति के खाते में चले गये। साईबर क्राईम सेल टीम पौड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही बैंकों के नोडल अधिकारी से पत्राचार किया गया। HDFC रांची झारखण्ड बैंक द्वारा आवेदक उपरोक्त की रू0 19,50,000/- (उन्नीस लाख पचास हजार रुपये) की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुके है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में मौसम की मार, गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, अलर्ट जारी

Comments