Uttarnari header

uttarnari

अंतरराज्यीय ट्रक लूट गैंग का ऊधमसिंह नगर पुलिस ने किया पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

ऊधमसिंह नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन लूट गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार हथियार बंद बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों से लूटा गया ट्रक भी बरामद कर लिया है। बता दें दिनांक 18/08/2022 को भुरारानी क्षेत्र से एक ट्रक लूट लिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टि सि के आदेशानुसार घटना के खुलासे हेतु टीमो का गठन किया गया जिसका आज सफल अनावरण किया गया।

 🔸04 आरोपियों को किया गिरफ्तार। 

🔸आरोपियों से लूट का ट्रक, 03 अवैध तमंचे, 05 कारतूस व 37,000 रुपये बरामद।

🔸पुलिस टीम द्वारा 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद हाथ आए आरोपी।

🔸आरोपियों पर विभिन्न थानों में भी दर्ज हैं मुकदमे।

🔸दुबारा एक और घटना को अंजाम देने आ रहे थे आरोपी, पुलिस की सतर्कता से आरोपी हुए गिरफ्तार।

🔸डीआईजी कुमायूं रेंज महोदय द्वारा टीम हेतु 15 हज़ार रुपए ईनाम व एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा टीम हेतु की गई 10 हज़ार ईनाम की घोषणा।

बरामद माल -

1- लूटा गया ट्रक 14 टायरा

2- ड्राइवर व कन्डक्टर से लूटे गये मोबाइल 02

 3-03 तमंचे मय 05 कारतूस 315 बोर

4-37000हजार रुपये नगद

 5-ट्रक का ताला खोलने के लिए सूजा नूमा चाबी

6-लूट मे प्रयोग की गयी स्वीफ्ट डिजायर नं0 UP37AT-6684

यह भी पढ़ें - कनाडा में CPA बैठक में स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने किया प्रतिभाग, पहाड़ी टोपी रही आकर्षण का केंद्र


Comments