Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : 17 अगस्त को लॉन्च होगी अग्निपथ योजना, CM धामी करेंगे शुभारंभ

उत्तर नारी डेस्क

सेना में अग्निवीरों की भर्ती को लेकर नौजवानों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें अग्निपथ योजना के तहत उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रैलियों का आयोजन 19 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। जहां उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में 19 से 12 सितंबर तक इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। जिससे पूर्व 17 अगस्त को उत्तराखण्ड में अग्निपथ योजना को कोटद्वार में ही लॉन्च किया जाएगा। अग्निवीर भर्ती की व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के लिए उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए एवं भर्ती स्थलों में रहने-खाने, बिजली, पानी, सफाई एवं शौचालयों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड में अग्निपथ योजना का शुभारंभ करेंगे। वहीं कार्यक्रम के दौरान देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीदों के परिजनों एवं पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित भी किया जाएगा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार को निर्देशित किया कि गढ़वाल से आने वाले युवाओं को कोटद्वार में ठहरने के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो साथ ही होटल मालिकों के द्वारा मनमानी रूप से किराया ना वसूला जाए, इसके लिए एक ठोस व्यवस्था बनाने के लिए कहा। 

वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार के अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल को भर्ती प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था को मजबूत रखने एवं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। 

बता दें लैंसडाउन (कोटद्वार) उत्तराखण्ड में 19 से 31 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया होगी। इसमें चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिले के युवा शामिल होंगे। इसके बाद अल्मोड़ा में 20 से 31 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया होगी। इसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर जिले के युवा शामिल होंगे। पिथौरागढ़ में 5 से 12 सितंबर तक अग्निवीरों की भर्ती रैली आयोजित होगी। इसमें चंपावत और पिथौरागढ़ के युवा शामिल होंगे। 

बताते चलें इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से 23 वर्ष तक की उम्र के युवाओं की भर्ती होगी। अग्निवीर का चार साल सेवाकाल रहेगा। इस दौरान हर साल उनको बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। सेवा समाप्त होने के बाद एकमुश्त राशि भी मिलेगी। सेवा समाप्ति के बाद युवा किसी भी अन्य नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। उन्हें अन्य नौकरियों में प्राथमिकता भी मिलेगी। 

यह भी पढ़ें- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

Comments