Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : अग्निवीर भर्ती में आ रहे युवाओं के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था

उत्तर नारी डेस्क

आज दिनांक 16 अगस्त 2022 को भाबर मंडल कार्यालय में एक बैठक आहूत की गई। जहां बैठक में मोदी रसोई निशुल्क भोजन आवास व्यवस्था अग्निवीर भर्ती युवाओं की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किए जाने को लेकर चर्चा की गई। 

बता दें 19 अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होने जा रही है जिससे पूर्व 17 अगस्त को उत्तराखण्ड में अग्नीपथ योजना को कोटद्वार में ही मुख्य सेवक पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा लांच किया जाएगा। यह विशाल कार्यक्रम मॉडल मोंटेसरी में 17 अगस्त को 2 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिसमें क्षेत्रीय जनता एवं कार्यकर्त्ता प्रतिभाग करेगें। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के प्रेरणा से युवा मोर्चा द्वारा आयोजित मोदी रसोई निशुल्क भोजन आवास व्यवस्था अग्निवीर भर्ती युवाओं की व्यवस्थाओं सुनिश्चित किए जाने के लिए के साथ बैठक की गई। बैठक में मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, महामंत्री गौरव जोशी, महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम खंतवाल, महामंत्री मीनू डोबरियाल, रजनी बिष्ट, प्रेम सिंह नेगी, पिंकी खंतवाल, सुधीर बहुगुणा, आशा सिंह आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस

Comments