Uttarnari header

uttarnari

अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी अनुसार विकास कॉलोनी किच्छा निवासी मोनिका सिंह उम्र 25 वर्ष पत्नी राजकुमार का विवाह दो वर्ष पूर्व ही हुआ था। बीती देर रात मोनिका सिंह अपने पति के कमरे से उठ कर दूसरे कमरे में चली गयी। कुछ देर तक उसके वापस न लौटने पर जब राजकुमार बाहर निकला तो दूसरे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद देख उसका माथा ठनका। राजकुमार ने आवाज दी तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। 

उसने दरवाजे को धक्का देकर खोलने का प्रयास किया तो उसकी चिटकनी टूट गयी और जब वह अंदर कमरे में गया तो अंदर मोनिका दुपट्टे का फंदा लगाकर छत के कुंडे पर लटकी हुई थी। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंंची और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मोनिका के मौत की सूचना पर उसके मायके पक्ष के लोग भी उसके ससुराल विकास कॉलोनी पहुंच गए। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर उसे दहेज के लिये प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें- कोटद्वार : 17 अगस्त को लॉन्च होगी अग्निपथ योजना, CM धामी करेंगे शुभारंभ


Comments