उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने एवं जन-जन को जागरूक करने हेतु कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कालागढ़ में तिरंगा जागरूकता रैली निकाली। साथ ही तिरंगा रैली के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को अपने घर पर देश की आन बान शान का प्रतीक तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाना है। इसी दौरान 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा।
यह भी पढ़ें- पहाड़ों में दूर होगी नेटवर्क की दिक्कत, BSNL के एक हजार से ज्यादा लगेंगे टावर