उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में गुलदार के दहशत से पहाड़ से लेकर मैदान में लोग परेशान हैं। आए दिन पहाड़ों में गुलदार के आतंक की खबरें सामने आ रही है। वन विभाग की टीम पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। वहीं, अब पौड़ी जिले के लैंसडाउन से एक घटना सामने आई है। यहां, लैंसडाउन में मंगलवार को गढ़वाल राइफल्स के एक सैनिक पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें वह सैनिक घायल हो गया। जिसके बाद घायल सैनिक को उपचार के लिए मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 5:45 बजे गढ़वाल राइफल्स में तैनात नायब सूबेदार सुरेश कुमार पीटी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कालेश्वर मंदिर के पास गुलदार ने उनमे पीछे से हमला करके घायल कर दिया। इस दौरान गुलदार से बचने के लिए घायल सैनिक ने काफी शोर मचाया, जिसे सुनकर मंदिर में पूजा कर रहे लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। लोगों के शौर मचाने पर गुलदार वहां से भाग निकला। घायल सैनिक की पीठ पर गुलदार के नाखून के निशान लगने के साथ ही सिर पर भी चोट लगी है।
बता दें, वन क्षेत्राधिकारी बीडी तिवारी के अनुसार, गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है। गुलदार मादा है, जिसके साथ उसके दो शावक भी बताए जा रहे हैं। क्षेत्र में गश्त लगाई जा रही है। इससे पहले भी गुलदार के हमले की दो घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं, गुलदार की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत बढ़ने लगी है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अग्निवीर भर्ती में आ रहे युवाओं के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था