उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून में आज सुबह से ही चटख धूप खिली हुई है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में आज कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है।
दस अगस्त को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी जिलों के लिए यलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार व सोमवार को राज्य में पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। हालांकि, बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
नौ को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जना के साथ बारिश होगी। मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं दस अगस्त को एक बार फिर बारिश कुछ तेज होगी ओर गढ़वाल क्षेत्र के अधिकांश स्थान व कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें- 2 बीघा भूमि में उगाई भांग की खेती को किया नष्ट