Uttarnari header

48 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा दौराने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग/गस्त अवैध शराब की बिक्री को रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.08.2022 को अभियुक्त गुरुनाम सिंह को भीमगोड़ा तिराहा चीला रोड से लगभग 500 मीटर आगे चंडी पुल की तरफ गोट बस्ती जाने वाले मार्ग से वाहन संख्या UP20 BL 3788 में 48 लीटर कच्ची शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पंजीकृत अभियोगः-

• मु0अ0सं0- 25/2022, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम 

*अभियुक्त का नाम पताः- 

• गुरनाम सिंह पुत्र जंग सिंह, निवासी ग्राम भोगपुर पोस्ट बढ़ापुर, थाना बढ़ापुर, तहसील नगीना, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश (उम्र- 40 वर्ष)

बरामद मालः-

• 48 लीटर अवैध कच्ची शराब 

• मोटरसाइकिल HF DELUXE  नंबर UP20BL 3788

*पुलिस टीमः- *                       

• उपनिरीक्षक श्री श्रद्धानंद सेमवाल 

• आरक्षी बलवीर सिंह

• आरक्षी हरीश भट्ट

यह भी पढ़ें- परीक्षा देने आई युवती गंगा में डूबी, लापता


Comments