Uttarnari header

uttarnari

परीक्षा देने आई युवती गंगा में डूबी, लापता

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की योग नगरी ऋषिकेश से एक ख़बर सामने आयी है। जहां टिहरी जिले की रहने वाली 18 वर्षीय आयुषी चमोली गंगा में डूब गई है। जिसका कहीं पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ की टीम गंगा में उसे तलाश रही है।

जानकारी अनुसार आयुषी चमोली अपने कुछ दोस्तों के साथ एंट्रेस एक्जाम देने के लिए ऋषिकेश पंहुची थी। वो अपने चार अन्य साथियों के साथ खारा स्रोत के पास योग निकेतन घाट पर गई थी। तभी वो गंगा में आचमन के दौरान अंसतुलित होकर नदी में गिर गई और देखते ही देखते गंगा में बह गई। जब तक अन्य साथी कुछ कर पाते तब तक वो आँखों से ओझल हो चुकी थी। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम गंगा में बही युवती की तलाश कर रही है। 

बता दें गंगा में डूबी युवती का नाम आयुषी चमोली पुत्री दिनेश चमोली (उम्र 18 वर्ष) है। जो टिहरी जिले के ग्राम पाटा की रहने वाली थी। जो अपने 4 साथियों के साथ प्रतियोगी परीक्षा देने ऋषिकेश आयी थी। 

यह भी पढ़ें- 931 ग्राम अवैध चरस के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

Comments