उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के छह जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में आज रविवार को तेज गर्जना के साथ तेज बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र से शनिवार को शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अधिकांश जगह हल्की से मध्यम अथवा गर्जना के साथ बौछारें हो सकती हैं, जबकि कहीं-कहीं भारी से बहुत बारिश होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने ऋषिकेश AIIMS में आयोजित बैठक में किया प्रतिभाग