उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते कई नदियां उफान पर है तो कई सम्पर्क मार्ग मलबा आने से बाधित हो चुके है। तो वहीं अब खबर पौड़ी जिले के श्रीनगर से है। जहां बीती देर रात दो गांव में बादल फटने की घटना हुई। जिससे दोनों गांवों में करीब 70 से 80 खेत जम्मींदोज हो गए।
जानकारी अनुसार जोगड़ी और रैतपुरा गांव में बादल फटने से खेतों को भारी नुकसान हुआ है। पानी और मलबा आने से खेत तबाह हो गए। इसके अलावा बिजली और पानी की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। श्रीनगर से प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और आपदा की वजह से हुए नुकसान का जायजा ले रही है।
वहीं उपजिलाधिकारी ने बताया कि दोनों गांव में खेतों और रास्तों को नुकसान पहुंचा है। सड़क मार्ग व बिजली-पानी की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। किसी मकान को क्षति नहीं पहुंची है। वहीं, कोई जन या पशुहानि नहीं हुई है। पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। अधिकारियों को सभी के मुआवजे को लेकर पत्रावलियों को तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड BJP के लिए दुखद ख़बर, सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत