Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : गुलदार की हलचल, विद्यालय जा रहे अध्यापक पर किया हमला

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में गुलदार के दहशत से पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग परेशान हैं। आए दिन पहाड़ों में गुलदार के आतंक की खबरें सामने आ रही है। वहीं अब ख़बर पौड़ी गढ़वाल से सामने आयी है। जहां आज सुबह साझासैण यात्री शैड़ से लगभग 15 मीटर की दूरी पर घात लगाये बाघ ने अचानक एक स्कूल जा रहे अध्यापक पर हमला कर दिया। 

जानकारी अनुसार आज सुबह अध्यापक जे.पी.देवलियाल अपनी बाइक से दुगड्डा से राजकीय जूनियर हाईस्कूल बॉसी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान घात लगाये बाघ ने उन पर हमला किया। जिससे उनकी बाइक अनियन्त्रित होकर गिर गयी। गनीमत रही कि उसी समय घटना स्थल पर एक ट्रक आ गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। फ़िलहाल आध्यापक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। बताया जा रहा है कि घटना सुबह प्रातः 7 बजे के आस पास की है। 

यह भी पढ़ें- कोटद्वार : हाथियों का हमला, कर डाला अनाज चट


Comments