उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर डॉ मंजुनाथ टि सि को जसपुर क्षेत्र से अवैध शराब के निर्माण एवं विक्री की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिस पर प्रभावी कार्यवाही हेतु एसएसपी द्वारा पतरामपुर जसपुर क्षेत्र में अवैध एवं जहरीली शराब बनाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा पतरामपुर जसपुर क्षेत्र में छापामारी की, छापापारी के दौरान यूरिया से कच्ची शराब बनाते हुए अभियुक्त हरवंश सिंह उर्फ वन्शू पुत्र सन्तोक सिंह निवासी तीरथनगर भोगपुर नं0 3 जसपुर उधमसिंह नगर व उसके दोनों पुत्र क्रमशः सतपाल सिंह और धर्मेन्द्र सिंह जो मौके पर जहरीली शराब का निर्माण कर रहे थे भाग गये। आरोपियों के विरुद्ध थाना जसपुर में FIR NO. 252/2022 धारा 60(2)/72 आबकारी अधि0 व 272 'भादवि के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। जनपद उधमसिंह नगर में जहरीली शराब बनाने का यह पहला मामला प्रकाश में आया है। अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास है। जिनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जायेगी।
बरामद माल -
1. 03 रबड़ ट्यूबों में 60-60 लीटर कुल 180 लीटर जहरीली शराब
2. 02 ड्रम, 02 मटके 03 प्लास्टिक के डिब्बे, 02 एल्यूमिनियम पाईप
3. स्प्लेण्डर प्लस मो०सा० संख्या UK18K-7872
4. 01 सफेद कट्टे के अन्दर 5.6 किग्रा0 यूरिया
5. लगभग 3000 ली0 जहरीला लहन
6. 01 अदद OPPO कम्पनी का मोबाइल फोन
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : गुलदार की हलचल, विद्यालय जा रहे अध्यापक पर किया हमला