Uttarnari header

uttarnari

राजधानी में धड़ल्ले से जारी है देह व्यापार का धंधा, 1 महिला समेत 5 गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में देह व्यापार से जुड़े गिरोह भी सक्रिय होने लगे हैं। इनके खिलाफ़ पुलिस लगातार अभियान चला रही है, लेकिन देह का काला धंधा रुक नहीं रहा। वहीं, ताजा मामला राजधानी देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। शरीर के सौदे के आरोप पर पुलिस ने मौके से एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके पर दो पीड़ित महिलाओं का रेस्क्यू किया गया। 

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सहारनपुर रोड पर स्थित स्पर्श स्पा सेंटर एंड सलून में अनैतिक काम किए जा रहे है। जिसके बाद पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्पा सेंटर पर छापा मरकर एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया है। इसके अलावा स्पा संचालक द्वारा दो पीड़ित महिलाओं से जरबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था, जिनका रेस्क्यू किया गया है। वहीं, स्पा संचालक भी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस को मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : UKSSSC के चेयरमैन एस राजू ने पद से दिया इस्तीफा


Comments