Uttarnari header

uttarnari

यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी, कई यात्री घायल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, आज रविवार दोपहर मसूरी देहरादून मार्ग पर आईटीबीपी गेट के पास पर्यटकों से भरी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 39 यात्री सावर थे।  जिनमें से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं, एक यात्री की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए उसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। 

जानकारी अनुसार दोपहर पौने दो बजे बस गिरने की सूचना पर पुलिस, आईटीबीपी और फायर कर्मी पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जहां 11 घायलों को उप जिला अस्पताल लंढौर और 14 को आईटीबीपी के अस्पताल में भेजा गया। सूचना पर डीएम सोनिका और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर पहुंचे। डीएम ने बताया कि बस में 39 लोग सवार थे। उधर, एसएसपी ने कहा कि बस का ब्रेक फेल होने पर हादसा हुआ है।

घायलों के नाम-

दिल्ली के राजौरी गार्डन निवासी रतन भान, नीरज प्रकाश भान, यूपी के सहारनपुर की गजाला, अहमद फरहानी, रहनुमा, तौसीफ, अहमद, हरियाणा के रोहतक के रवि किशन, संजीव, राजस्थान के मंडी कॉटेज के नीरज, सवाय माधोपुर के अभिषेक, सागनेर के अनुराग गर्ग, जोयश अग्रवाल, यूपी के मेरठ का बस चालक महेंद्र सिंह, रुड़की के इफाम, प्रेम, फरहान, सुभानी, यूपी के मुरादाबाद के अंकित, वाराणसी के चैतन्य शास्त्री, नोएडा सेक्टर 29 की रिया, विकास, देहरादून के अभिषेक और अमन कुमारी हैं।

यह भी पढ़ें- कोटद्वार : 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

Comments