Uttarnari header

uttarnari

सरेशाम युवक की गोली मारकर हत्या

उत्तर नारी डेस्क 

उधम सिंह नगर जिले में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब गदरपुर के बहरा वजीर गांव में आपसी कहासुनी के दौरान दुकान पर खड़े एक युवक की बाइक सवार युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों युवक मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में ग्रामीण युवक को सीएससी गदरपुर ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हत्याकांड से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मृतक हिस्ट्रीशीटर भी था। उस पर लूट और राहजनी सहित कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार, गदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहरा वजीर गांव देर शाम करीब 7:30 बजे किराना स्टोर पर 30 वर्षीय जसवीर सिंह आया हुआ था। वह किराना स्टोर के स्वामी से बातचीत कर रहा था, इसी बीच बाइक सवार दो युवक उससे बहस करने लगे और जसवीर की कमर से सटाकर गोली मार दी और दोनों बाइक से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आननफानन में खून से लथपथ जसवीर सिंह को सीएचसी गदरपुर पहुंचाया, लेकिन तब तक उसका काफी खून बह गया था और काफी देर भी हो चुकी थी। वहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव सरना ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, गोली चलने की इस घटना से गांव में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू तेज कर दी है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय भर्ती घोटाले मामले में विजिलेंस की खुली जांच शुरू


Comments