Uttarnari header

uttarnari

14 साल की लड़की के मां बनने से फैली सनसनी

उत्तर नारी डेस्क 

अल्मोड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 14 साल की  बेस अस्पताल में शिशु को जन्म दिया है। फिलहाल दोनों अस्पताल में हैं। दोनों स्वस्थ्य हैं। बताया जा रहा है कि प्रसव पीड़ा होने पर परिजन किशोरी को अस्पताल में लेकर आये, जहां उसका प्रसव कराया गया। वहीं, लड़की के नाबालिग होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद तत्काल अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी। घटना के बाद अस्पताल में पूरा दिन चर्चा का माहौल रहा। किशोरी नैनीताल जिले की रहने वाली है। 

मां बनी 14 साल की किशोरी की मां का कहना है कि बच्ची अपने ननिहाल में रहती थी। 6 माह पहले नानी की मौत के बाद बच्ची को वह अपने साथ ले आई लेकिन बच्ची ने कभी कुछ जानकारी नहीं दी। गुरुवार सुबह बच्ची के पेट में तेज दर्द उठने लगा। दर्द से कराह रही किशोरी को परिजन बेस अस्पताल अल्मोड़ा लेकर पहुंचे थे। जहां, डॉक्टरों ने किशोरी का परीक्षण किया, जिसमें उसकी गर्भवती होने की पुष्टि हुई तो परिजनों को होश फाख्ता हो गए। अस्पताल में नाबालिग ने सामान्य प्रसव के बाद बेटे को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नाबालिग के परिजनों से पूछताछ की लेकिन परिजन मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति को मामले को लेकर सूचित किया गया है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रघु तिवारी ने बताया कि मामले में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें - भूकंप के झटकों से हिला पिथौरागढ़, 3.6 रही तीव्रता


Comments