Uttarnari header

uttarnari

भाई की जान बचाने के लिए खुद ट्रक के नीचे आई बहन, हुई मौत

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले के फाटक बाजार इलाके से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां सोमवार सुबह एक लोडेड तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से एक 7 साल की बच्ची की मौत हो गयी है। 

जानकारी अनुसार संख्या UK04CB2021 हल्द्वानी से पाटी की ओर जा रहा था। सुबह साढ़े सात बजे के करीब शहरफाटक बाजार से पहले डाकघर के पास सड़क में आमने सामने वाहन आ गए। बताया जा रहा है कि ट्रक पूरी तरह से लोडेड था और पूरी रफ्तार में था। इस दौरान सड़क किनारे चल रही 7 साल की सोनी बजेठा ट्रक की चपेट में आ गई। सोनी ने साथ में चल रहे अपने छोटे भाई को पीछे की ओर धक्का मार दिया, जिससे वह ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। जबकि सोनी खुद ट्रक के टायर एवं सड़क किनारे लगे पैराफिट में फंस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और धारा 279 व 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

बताया जा रहा है कि मृतका एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 2 की छात्रा थी। रोज की तरह सोमवार को भी अपने छोटे भाई को साथ लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान यह घटना हुई।  

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : UKD ने की UKSSSC व UKPSC समेत सरकारी भर्तियों की CBI जांच की मांग

Comments