उत्तर नारी डेस्क
बारिश आते ही नमी वाली जगहों पर मशरूम उगने शुरू हो जाते हैं। इस सब्जी को ग्रामीण से लेकर शहरी इलाके तक खाने में काफी पसंद किया जाता है। लेकिन कभी-कभी इस मशरूम की जंगली प्रजाति यानी कुकुरमत्ता कहीं भी आसानी से उग जाती है। जिसे खाने से तबीयत खराब हो जाती है। कई बार ग्रामीण इस तरह के मशरूम को खाने की वजह से बीमार पड़ जाते हैं। अब इसी क्रम में रुद्रप्रयाग के टाट गांव में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के तीन लोग बीमार हो गए है।
जानकारी अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर को रुद्रप्रयाग में जखोली ब्लॉक के टाट गांव में एक युवक विजेंद्र सिंह जंगल से मशरूम लेकर आया और घर में पत्नी सूमा देवी, बेटा सुमित के साथ उन्होंने मशरूम की सब्जी खाई। कुछ देर बाद ही उन्हें चक्कर आने के साथ ही उल्टी होने लगी। काफी घरेलू उपचार करने के बाद भी जब कोई असर नहीं हुआ तो शाम को ग्रामीण उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां उनकी स्थिति खबरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें- जान मारने की नीयत से की फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार