उत्तर नारी डेस्क
नशीले पदार्थों को मौज-मस्ती का औजार बना रहे युवा। यह आधुनिक जीवन का तेजी से फैलता अभिशाप है। शराब का सुरूर जब सिर पर चढ़ता है तो अच्छे-बुरे का भान नहीं रहता। ऐसा ही कुछ नैनीताल के हल्द्वानी में देखने को मिला है। यहां पहाड़ी पर स्थित पैराफिट पर बैठे दो दोस्त शराब पी रहे थे और नशे की हालत में एक युवक पैराफिट से कई मीटर नीचे गौला नदी में जा गिरा। जिसे बचाने गए दूसरा युवक भी खाई में गिर गया और दोनों घायल हो गए। फिलहाल दोनों युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना काठगोदाम स्थित गुलाबघाटी के पास की है। जहां हल्द्वानी महिला डिग्री कॉलेज के पास रहने वाले दो युवक मौज मस्ती करने के लिए रानीबाग की पहाड़ी पर गए हुए थे। इसी दौरान दोनों दोस्त पैराफिट पर बैठकर शराब पीने लगे और तभी एक युवक खाई में गिर गया था। जिसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी खाई में गिर गया। खाई में गिरने के बाद दोनों युवक काफी देर तक लोगों से मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन सुनसान इलाके में किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी। रात करीब 1:30 बजे किसी ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस की टीम अग्निशमन की टीम ने रेसक्यू अभियान चलाकर सुबह 3:00 बजे दोनों को बाहर निकाला। हादसे में एक युवक के सिर में काफी चोटें आई हैं। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।