उत्तर नारी डेस्क
लंबे समय से पहाड़ में गुलदार की धमक बनी हुई है। वन्यजीवों का खौफ अक्सर दिखाई देता है। या यूँ कहें कि उत्तराखण्ड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों का ग्रामीण हिस्सा पहले से वन्यजीवों के आतंक की जबरदस्त चपेट में माना जाता है। शाम होते ही गुलदार रिहायशी इलाकों में मंडराते हुए नजर आने लगते है। वहीं, इसी क्रम में अब ख़बर अल्मोड़ा के कोसी बाजार से है। जहां एक होटल की पार्किंग में दो गुलदार आपस में लड़ाई करते हुए आ धमके जिसकी फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि कुछ ही देर में दोनों गुलदार रेस्टोरेंट से भाग निकले।
जानकारी अनुसार बुधवार तड़के यहां कोसी बाजार के एक रेस्टारेंट में दो गुलदार एक साथ घुस आये। इस दौरान दोनों गुलदार आपस में लड़ते हुए नजर आये। पड़ोसी और एक रेस्टोरेंट कर्मी ने भी गुलदारों की आवाज सुनी। तभी रेस्टोरेंट कर्मी डंडा लेकर शोर मचाते हुए निकला तो गुलदार वहां से भाग निकले। रेस्टोंरेंट के पास दोनों गुलदार की आपस में लड़ाई की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। जिसके बाद लोगों ने विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- रोजगार : बैंकों में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई