Uttarnari header

uttarnari

15 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा नशे व अवैध शराब के क्रय विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में  थाना केलाखेडा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक ट्रक बिना नम्बर चेसिस न0-MAT361015140600 जिसके अन्दर 230 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई व 02 आरोपियों 1- हरीश जोशी  जपतोली जनपद चम्पावत व फूल सिंह बाजपुर जनपद उ०सि.नगर को मौके पर गिरफ्तार किया गया व मौके से वाहन चालक नाम पता अज्ञात अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर मुO FIR NO 109/2022 धारा- 60/72 EX ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। 

बरामद माल

1- एक अदद ट्रक बिना नम्बर चेसिस न0-MAT361015A1P40600 

2-102 पेटी मैकडोल नम्बर-1 बोतल

2-20 पेटी रायल स्टोक पने 3-40 पेटी 8 PM के पव्वे

4-29 पेटी मेकडील नम्बर अच्छे

5-39 पेटी मेकडोल नम्बर 1 पव्वे कुल 230 पेटी अंग्रेजी शराब ( बरामदा माल की कीमत लगभग 15 लाख रुपये)

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार, जानें पूर्वानुमान


Comments