उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिला निवासी लक्ष्य सेन ने अपने टैलेंट की चमक कॉमनवेल्थ गेम्स में भी बिखेर दी है। लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल्स के फाइनल में मलेशिया के एनजी टी योंग को हराकर सोने पर निशाना साधा है। बता दें योंग ने किदांबी श्रीकांत को हराकर फाइनल में एंट्री की थी और लक्ष्य ने अब अपने भारतीय साथी का बदला लेते हुए अपने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाल दिया।
बता दें, बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन की फाइनल में शुरुआत खराब रही। वो पहला ही गेंद 19-21 के करीबी अंतर से गंवा बैठे। दूसरे गेम में भी वो 6-8 से पीछे चल रहे थे लेकिन इसके बाद लक्ष्य ने कमाल का खेल दिखाते हुए दूसरा गेम 21-9 से जीत लिया। तीसरे गेम में फिर सेन ने मलेशियाई खिलाड़ी पर दबाव बनाया और अंत में जीत सेन को मिली। सेन ने तीसरा गेम 21-16 से जीता। इस स्वर्ण के साथ ही लक्ष्य राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष एकल में पदक जीतने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी और स्वर्ण जीतने वाले चौथे एथलीट बन गए। उनके इस गोल्ड पर पूरे भारत में जश्न का माहौल है।
यह भी पढ़ें- SP द्वारा पुलिस कार्यालय में ली गई C.L.G. मैम्बर्स की गोष्ठी