उत्तर नारी डेस्क
आज दिनांक 08.08.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा आगामी मोहर्रम, रक्षाबन्धन, स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी के त्योहारों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु पुलिस कार्यालय पौड़ी में क्षेत्र के सी.एल.जी. मैम्बर्स की मीटिंग ली गयी। जिसमें महोदय द्वारा सर्वप्रथम मीटिंग मे उपस्थित सभी सी.एल.जी मैम्बर्स का परिचय प्राप्त किया गया। तत्पश्चात मीटिंग प्ररम्भ की गयी। जिसमें सभी सम्भ्रान्तों की समस्याओं एवं सुझावों के लेकर निम्न बिन्दुओं पर ध्यान आकर्षित किया गयाः-
➡️ सीएलजी मीटिंग में सभी समुदाय के मेम्बर्स को आगामी मोहर्रम, रक्षाबन्धन, स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने तथा त्योहार के दौरान आपसी भाईचारे, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।
➡️ सीएलजी मैम्बर्स द्वारा वर्तमान में वाहनों की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत कस्बा पौड़ी में पार्किग की समुचित व्यवस्था न होने से जाम की स्थिति पैदा होने के सम्बन्ध में बताया गया। जिस सम्बन्ध में महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक पौड़ी को पार्किंग स्थल चयनित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ कस्बा पौड़ी में प्रातः स्कूल खुलने एवं स्कूल की छुट्टी होने पर स्कूल बसों से जाम की स्थिति पैदा होने पर यातायात ड्यूटी लगाने हेतु सीएलजी मैम्बर्स द्वारा बताया गया। प्रभारी निरीक्षक पौड़ी को स्कूल खुलने एवं स्कूल की छुट्टी होने पर स्कूल बसों का रूट निर्धारण करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित स्कूल संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित करने एवं जाम वाले स्थानों पर नियमित रूप से यातायात ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ सभी सम्भान्तों से अपराध नियंत्रण से सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए किसी भी प्रकार की सूचना को लोकल पुलिस से साझा किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
➡️ सम्भ्रान्तों द्वारा बताया गया कि बाहरी प्रदेशों से काफी संख्या में कस्बा पौड़ी में रेड़ी ठेली, कबाड़ बिनने वाले, फेरी वाले एवं अल्प अवधि में कार्य करने वालों व्यक्ति आ रहे हैं, जिनका पूर्ण सत्यापन कराये जाने का अनुरोध किया गया। जिस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक पौड़ी को शत-प्रतिशत सत्यापन की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ साइबर क्राइम, ऑनलाईन धोखाधड़ी आदि के सम्बन्ध जागरूक करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया।
➡️ वर्तमान समय में समाज में लगातार बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर रोकथाम हेतु प्रभावी सूचना तंत्र बनाकर जनपद पुलिस का सहयोग करने के लिये प्रेरित किया गया।
➡️ बरसात के मौसम में नदियों/नालों/गधेरों में पानी का जल स्तर बढ़ने से दुर्घटना घटित होने की पूर्ण सम्भावना के दृष्टिगत आसपास के लोगों को नदी में नहाने के लिये न जाने हेतु जागरूक किया जाना आवश्यक है।
➡️ आम जनमानस की सुविधा हेतु लांच किये गये उत्तराखण्ड पुलिस एप की विशिष्टताओं की जानकारी दी गयी। इस ऐप की जानकारी देते हुए बताया गया कि अब किसी भी प्रकार की पुलिस सम्बन्धी शिकायतों, महिला सम्बन्धी अपराधों की शिकायतें, साइबर शिकायतें सत्यापन, वाहन चोरी, मोबाइल की गुमशुदगी आदि इस ऐप के माध्यम से कर सकते हैं।
➡️ उक्त मीटिंग में पुलिस उपाधिक्षक सदर पौड़ी श्री प्रेमलाल टम्टा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश रावत थाना पौड़ी, हेमन्त सिंह नेगी, सुषमा रावत, कुशुम चमोली, ओमप्रकाश जुगरान, देवेन्द्र सिंह रावत, राहत हुसैन, कमलेश मित्तल, मनमोहन शर्मा, राकेश गौडशाली, कोतवाली सिंह अनूप देवरानी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- परीक्षा देने आई युवती गंगा में डूबी, लापता