Uttarnari header

उत्तराखण्ड : NH-58 बाधित, पहाड़ दरकने से गिरीं बड़ी-बड़ी चट्टानें

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ कमजोर हो रहे हैं और इसी वजह से यहां कई भूस्खलन जोन बन गए हैं। भारी बारिश की वजह से यहां जगह-जगह भूस्‍खलन की घटनाएं हो रही हैं। शनिवार को भी राष्ट्रीय राजमार्ग-58 श्रीनगर से देवप्रयाग के बीच शिवमूर्ति, तोता घाटी एवं अन्य जगह मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है जिसे खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। 

नरेंद्र नगर में भी होटल चाचा भतीजा के पास यातायात बाधित है। वहीं, रानीपोखरी से वाया नरेंद्र नगर जाने वाला मार्ग भी गुजराड़ा के पास बाधित है अतः टिहरी पुलिस आप सभी से अपील करती है कि बहुत जरुरी होने पर ही घर से निकलें मार्ग खुलने पर ही यात्रा करें। 

यह भी पढ़ें - देहरादून : भारी बारिश में बहा सौंग नदी पर बना पुल


Comments