उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में UKSSSC भर्ती समेत अन्य भर्ती घोटालों के मामले में हुए धाँधली पर उत्तराखण्ड की धामी सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने धामी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट डाला है। राहुल गांधी ने उत्तराखण्ड में नौकरियों के नाम चल रही धाँधली को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में नौकरी माफिया का बोलबाला है।
राहुल गांधी लिखते हैं कि---::
भाजपा सरकार में बेरोज़गारों से भी धोखा!
उत्तराखण्ड में नौकरी माफिया का बोलबाला है। पटवारी, लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल, फ़ॉरेस्ट गार्ड और अन्य कई पदों पर नौकरी पाने के लिए लोग जी-तोड़ मेहनत करते हैं। लेकिन भाजपा सरकार में ग़रीब और मध्यम वर्ग के हिस्से की नौकरी पैसा लेकर अमीरों और सरकार के क़रीबी लोगों को बेची जा रही है।
नौकरियों में भ्रष्टाचार उत्तराखण्ड की विधानसभा तक आ पहुंचा है। भर्ती पर भर्ती, परीक्षा पर परीक्षा रद्द हो रही है और मुख्यमंत्री सिर्फ जांच का आदेश देकर अपनी नाकामी से पल्ला झाड़ रहे हैं।
रोज़गार की आस में बैठे युवाओं के सपनों से खेलने वालों पर आखिर कार्रवाई कब होगी? ऐसी नाकाम सरकार पद पर बने रहने का अधिकार खो चुकी है। भर्तियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस लड़ती रहेगी।
बताते चलें कि अब तक एसटीएफ इस मामले में 25 गिरफ्तारियां कर चुकी है। वहीं, आयोग की कई अन्य परिक्षाएं भी संदेह के घेरे में आ रहीं हैं।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अग्निवीर भर्ती में प्रति दिन घट रही युवाओं के भाग लेने की संख्या