उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के तीन जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक (Uttarakhand Meteorological Department) आज देहरादून, टिहरी और नैनीताल जनपद में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने तीनों जिलों के शासन-प्रशासन को सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं आज देहरादून में सुबह से मौसम खराब बना रहा। हल्की बूंदबांदी भी हुई।
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों के अनेक स्थानों और मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें - शिवपुरी टनल ब्रेक-थ्रू का CM धामी ने किया उद्घाटन