उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कई दिन की मूसलाधार बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदला हुआ है। देहरादून से पहाड़ तक चटक धूप निकली है। फिलहाल मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य में अगले दो से तीन दिन बारिश की कम ही संभावना है। बढ़ते तापमान ने एक बार फिर लोगों को गर्मी का अहसास दिलाया। पारा 35 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने मैदान से लेकर पहाड़ तक कहीं स्थानों पर तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, लेकिन फिलहाल राज्य में अगले दो से तीन बारिश की संभावना कम ही बताई गई।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस

