Uttarnari header

20.45 ग्राम स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, 12 हजार रुपए बरामद

उत्तर नारी डेस्क



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में जसपुर पुलिस द्वारा महिला बाला पत्नी रूप सिंह निवासी ग्राम नारायणपुर थाना जसपुर के कब्जे 20.45 ग्राम अवैध स्मैक व 12180 रू० स्मैक बिकी के बरामद हुए है, मौके से आरोपी का पुत्र मोहित कुमार मो०सा० न० यूके 18एम-8746 छोड़कर फरार हुआ है। बरामदगी के आधार पर कोतवाली जसपुर में एफआईआर न0 291 / 22, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम बाला पंजीकृत किया गया है, जिसमें अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Comments