उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जब गुलदार इंसानी बस्तियों में घुसकर किसी न किसी को शिकार बना रहा हो। वहीं अब ख़बर टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के कुड़ी गांव से आ रही है। जहां जंगल घास लेने गई दो महिलाओं पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया है।
जानकारी अनुसार बीते दिन गांव की कुछ महिलाएं पशुओं के लिए चारापति लेने जंगल गई हुई थी, जहां इस दौरान कैडीगाड़ तोक के पास झाड़ियों में छुपे गुलदार ने जमुना देवी पत्नी विजेंद्र सिंह रावत और रेखा देवी पत्नी रमेश लाल निवासी कुड़ी गांव (प्रतापनगर) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जिससे उन्हें
गंभीर चोटें आयी है। ग्रामीणों ने दोनों घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव में उपचार के लिए भर्ती किया है।
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वहीं सूचना देने के बाद भी वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे लोगों में वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ खासा रोष है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अग्निवीर भर्ती में मिली असफलता के कारण युवक ने की आत्महत्या