Uttarnari header

uttarnari

खेत में घास काट रही थी महिला, तेंदुए ने हमला कर किया घायल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जब गुलदार इंसानी बस्तियों में घुसकर किसी न किसी को शिकार बना रहा हो। वहीं अब ख़बर बाजपुर से है। जहां गन्ने के खेत में घास काटने गई महिला पर तेंदुए ने हमला बोल दिया है। 

जानकारी अनुसार नगरपालिका के वार्ड नंबर-12 मोहल्ला भोना इस्लामनगर निवासी चंचल पत्नी कुंवरपाल यादव मंगलवार सुबह मवेशियों के लिए घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक सीड्स प्लांट के नजदीक गन्ने के खेत में घास काटने गई थी। इस बीच गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर वहां मौजूद अन्य लोग वहां पहुंचे और लोगों की मदद से उसे घर ले गए।

बताया जा रहा है कि महिला की टांगों व पैरों पर तेंदुए के पंजे के निशान देख स्वजन उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं लोगों ने वन विभाग से ट्रैकिंग कैमरे व जाल इत्यादि लगाकर वन्य जीवों को पकड़कर जंगल में छोड़ने की गुहार लगाई है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि यदि जल्द इन वन्य जीवों को नहीं पकड़ा गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अगस्त क्रांति दिवस पर शहीदो को दी श्रद्धांजलि

Comments