Uttarnari header

uttarnari

ईयरफोन लगा रेलवे ट्रैक पर गाना सुन रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

उत्तर नारी डेस्क

अगर आप इयरफोन लगाकर चलते हैं तो ये आप के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां इयरफोन की वजह से युवक की जान चली गई। दरअसल इयरफोन लगाकर युवक रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था कि तभी वो ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये घटना अजबपुर रेलवे फाटक के पास की है। 

इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी मुकेश त्यागी ने बताया कि बुधवार को एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो युवक वहां पर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। वहीं युवक की पहचान 22 वर्षीय मजर निवासी मच्छी बाजार, नजीबाबाद, जिला बिजनौर के रूप में हुई है। मजर रायपुर क्षेत्र के भगत सिंह कॉलोनी में रहता था। यहां वह सेटरिंग का काम करता था। बताया जा रहा है कि वह अपने परिचित के साथ अजबपुर क्षेत्र में आया हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक ने इयरफोन लगाए हुए थे, जिसके कारण उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। बता दें कि इयरफोन की वजह से ऐसे हादसों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। चाहे वो पटरियों को पार करते समय हो या फिर बाइक या कार ड्राइव के समय या फिर सड़क को पैदल क्रॉस करते समय।

यह भी पढ़ें - राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाला शख्स गिरफ्तार


Comments